कोई कहता है राम बनो
कोई कहता मत रावण बन ।
कोई कहता मत बुरा बनो
कोई कहता कर बुरा अंत।
रावण हर एक के मन में है
हर एक के मन में बसे राम।
मैं कुछ के खातिर रावण हूं
और कुछ के खातिर बना राम।
मुझसे सबको कुछ लाभ मिले
ऐसा हरगिज न हो सकता ।
मुझसे सबको नुक्सान रहे
ऐसा भी हरगिज न होगा ।
जिनको नफा हुआ मै उनका राम
जिनको नुकसान- उनका रावण।
बस इतनी कोशिश करनी है
कम से कम नुकसान रहे।
सबको लाभ मिले न मिले
कम से कम का नुकसान रहे।
हर एक के जीवन में जाने
कितने राम हुआ करते है
हर एक के जीवन में जाने
होते हैं कितने रावण।
जीवन का है सार यही
जहां रावण है, हैं वहीं राम।
सबके अपने-अपने रावण
सबके अपने-अपने राम।
- गिरि ।