गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

जहां दुनिया सहमती है, दिवाना कर गुजरता है

कभी तुमसे शिकायत की, कोई सूरत नहीं होती
कि.. मैं जब मैं नहीं होता, तभी तुम तुम भी
 
नहीं होती
तमाशा जिन्दगी में वक्त के साये में होता है
कि जब सूरज नहीं होता है, परछाईं नहीं होती

न वो तेरी कहानी है, न वो मेरी कहानी है
जिसे सब इश्क कहते हैं, वो किस्सा-ए-नादानी है
सुना है इश्क के किस्सों पे वो चर्चा नहीं होती
कि अब कान्हा नहीं रोता, कि अब राधा नहीं रोती



नजर आबाद होती है, तो दिल बर्बाद होता है
जिगरवालों की बस्ती में, तमाशा खूब होता है
  मैं तुझसा भी बन सकता था ऐ साथी, मगर सुन ले
जहां दुनिया सहमती है, दिवाना कर गुजरता है

                                               आकर्षण

12 टिप्‍पणियां:

  1. की जब मैं मैं नहीं होता तो
    तुम तुम भी नहीं होती..
    जहाँ दुनिया सहमती है
    दीवाना कर गुजरता है...
    वाह.. क्या खूब लिखा है...पूरी रचना ही गहरे अर्थों से ओतप्रोत है..

    जवाब देंहटाएं
  2. आप सभी बंधुओं का तहेदिल से शुक्रिया....

    जवाब देंहटाएं
  3. यदि आप भारत माँ के सच्चे सपूत है. धर्म का पालन करने वाले हिन्दू हैं तो
    आईये " हल्ला बोल" के समर्थक बनकर धर्म और देश की आवाज़ बुलंद कीजिये... ध्यान रखें धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कायरता दिखाने वाले दूर ही रहे,
    अपने लेख को हिन्दुओ की आवाज़ बनायें.
    इस ब्लॉग के लेखक बनने के लिए. हमें इ-मेल करें.
    हमारा पता है.... hindukiawaz@gmail.com
    समय मिले तो इस पोस्ट को देखकर अपने विचार अवश्य दे
    देशभक्त हिन्दू ब्लोगरो का पहला साझा मंच
    हल्ला बोल

    जवाब देंहटाएं
  4. शब्द और भाव की दृष्टि से आपकी रचना अनूठी है...आपके ब्लॉग का नाम बहुत दिलकश और सब से हट कर है जो बहुत पसंद आया...ऐसे ही लिखते रहें. शुभकामनाओं सहित
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  5. badhiya likhte hain aap ! pyar se pare duniya ko dekhiye.... bahut sarthak likehnge aap !

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही बढ़िया पोस्ट है| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  7. जहाँ दुनिया सहमती है
    दीवाना कर गुजरता है...
    वाह.. क्या खूब लिखा है..

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत खूब लिखा है आपने.
    आपके शब्द दिल को छू रहे हैं.
    आपकी कलम को ढेरों सलाम.

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूब लिखा है आपने.
    आपके शब्द दिल को छू रहे हैं.
    आपकी कलम को ढेरों सलाम.

    जवाब देंहटाएं

गरल जो पी नही पाया अमर वो हो नहीं सकता

  जो मन में गांठ रखता है, सरल वो हो नहीं सकता। जो  विषधर है, भुवन में वो अमर हो ही नहीं सकता।। सरल है जो- ज़माने में अमर वो ही सदा होगा। गरल ...