मंगलवार, 30 मार्च 2021

तेरा आना सकर्मक है, नहीं आना सकर्मक है.....

तेरा आना मेरे जीवन में खुशियों का प्रवर्तक है। 
जो तू है तो जमीं और आसमां मेरे समर्थक हैं। 
तेरा आना या न आना क्रिया के भेद हैं ऐसे । 
तेरा आना सकर्मक है, नआना भी सकर्मक है। -आकर्षण कुमार गिरि

1 टिप्पणी:

मुझे नफरत हुई है खुदकुशी से

मुखातिब हो गया हूं आदमी से। मोहब्बत हो गई है जिंदगी से। दुआओं में असर उसके नहीं है। दुआ देता है वो, पर बेदिली से। मोहब्बत का नया दस्तूर है य...